बीएड को राज्य पोषित करने की मांग, छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन

X
Pradesh Jagran28 Dec 2016 5:07 AM GMT
लोहाघाट पीजी कालेज में तालाबंदी कर छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया। चंपावत में छात्रों का यह प्रदर्शन बीएड को राज्य पोषित करने की मांग के चलते किया गया। छात्रों ने मांगे पूरी न होने की स्थिती में आन्दोलन को तेज करने की धमकी दी है।
बीएड को राज्य पोषित करने की मांग
ख़बरों के मुताबिक़ छात्रों ने प्रदर्शन के साथ ही एसडीएम के जरिए सीएम हरीश रावत को ज्ञापन भी भेजा है। इस प्रदर्शन में छात्र और छात्राएं दोनों ही बढ़-चढ़ कर शामिल हुए।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन जोशी और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गोविंद प्रसाद के नेतृत्व में बीएड के छात्र छात्राओं ने स्व वित्तपोषित बीएड को राज्यपोषित करने की मांग की। छात्र-छात्राओं ने मांग के समर्थन में नगर में जुलूस भी निकाला।
एसडीएम कार्यालय पहुंचे बीएड छात्रा छात्राओं का कहना था कि बीएड करने के लिए उनसे मोटी फीस वसूली जा रही है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्र बीएड करने से वंचित हो रहे है।
Next Story