बाबा केदार के धाम में इस चीज के मुरीद हो गए उद्योगपति मुकेश अंबानी....

X
Pradesh Jagran18 Oct 2017 6:17 AM GMT
देश के सबसे बड़े धनी मुकेश अंबानी बाबा केदार के धाम में इस चीज के मुरीद हो गए। जानिए उन्होंने क्या किया इसके बाद
मुकेश अंबानी भी केदारपुरी में पुलिस द्वारा बनाई गई ब्रह्मवाटिका के मुरीद हो गए। मुकेश ने केदारनाथ पुलिस की ओर से यात्रियों को दिए जा रहे सहयोग की जमकर प्रशंसा की।

सोमवार को उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने अधिकारियों के सामने चौकी प्रभारी पाठक से मिलने की इच्छा जताई। इसके बाद उन्होंने वहां काम कर रहे पुलिस के जवानों को दिवाली के तोहफे में क्रिकेट किट देने की बात की।
उन्होंने कहा कि आपदा के बाद केदारनाथ चौकी प्रभारी विपिन पाठक ने केदारपुरी में मनमोहक ब्रह्मवाटिका तैयार की है। इसके अलावा उनकी टीम ने भी इसमें काफी सहयोग दिया है। इसलिए उन्हें तोहफा तो मिलना ही चाहिए।
पाठक से मुलाकात के दौरान उन्होंने नाराजगी भी जताई कि वह इस बार उनसे स्वयं मिलने क्यों नहीं आए। मुकेश ने पुलिस की ओर से केदारनाथ में किए जा रहे कार्यों के लिए पाठक की पीठ थपथपाई। साथ ही कहा कि यात्रियों की सेवा के लिए उनकी ओर से पुलिस को हरसंभव मदद दी जाएगी। उन्होंने पुलिस की ओर से चलाए जा रहे भंडारे के लिए भी सहयोग राशि दी।
Next Story