बहुजन समाज पार्टी ने झबरेड़ा के बसपा विधायक हरिदास का टिकट काट दिया

X
Pradesh Jagran15 Dec 2016 5:35 AM GMT
रुड़की : बहुजन समाज पार्टी ने झबरेड़ा सीट से सिटिंग विधायक हरिदास का टिकट काट दिया है। इस सीट पर भागमल को पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया है। रुड़की में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में बसपा राष्ट्रीय महासचिव व उत्तराखंड प्रभारी नसीमुद्दीन सिद्दकी ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की। मंच पर विधायक हरिदास की मौजूदगी में ही भागमल के नाम का ऐलान किया गया। हरिदास तीन बार बसपा से विधायक रहे हैं। आखिरी पार्टी ने उनका टिकट काटकर भागमल को प्रत्याशी घोषित करने का औपचारिक ऐलान कर दिया गया। रुड़की सीट पर इस बार सैनी समाज को पार्टी का टिकट दिया गया है। डॉ. राम सुभग सैनी को पार्टी ने कुछ दिन पहले संयोजक घोषित किया था। अब प्रत्याशी बना दिया है।
Next Story