बस ने कंटेनर को मारी टक्कर, कंटेनर सड़क पर पलटा; परिचालक घायल

X
Pradesh Jagran5 Feb 2017 6:56 AM GMT
बहादराबाद : रविवार सुबह बीएचईएल तिराहे पर बस ने एक कंटेनर को टक्कर मार दी, जिससे कंटेनर सड़क पर पलट गया। इसमें कंटेनर सवार परिचालक घायल हो गया।
हादसा रविवार सुबह का है। ज्वालापुर से एक कंटेनर सिडकुल स्थित एक कंपनी में जा रहा था। कंटेनर जैसे ही बीएचईएल तिराहा की ओर मुड़ने लगा पीछे से आ रही ऋषिकेश डिपो की बस ने उसे टक्कर मार दी।
इससे कंटेनर पलट गया। दुर्घटना के बाद बस और कंटेनर चालक मौके से फरार हो गए। वहीं, कंटेनर में सवार परिचालक घायल हो गया। उसे सेवा 108 की मदद से अस्पातल में भर्ती कराया गया। वहीं, कंटेनर सड़क पर पलटने से जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से कंटेनर को हटवाया।
Next Story