बदरीनाथ मंदिर के पूर्व रावल पर अश्लील हरकत करने का दर्ज हुआ मुकदमा

X
Pradesh Jagran1 July 2017 7:53 AM GMT

बदरीनाथ पहुंची महाराष्ट्र की साध्वी (64) ने थाना बदरीनाथ थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा कि वह वर्ष 1980 से 1994 तक प्रतिवर्ष बदरीनाथ के दर्शन के लिए आती थीं।
रावल ने पीछा किया और करने लगे अश्लील हरकत
उस वक्त बदरीनाथ के रावल विष्णु नंबूदरी थे। उन्होंने साध्वी के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा था, जिसे उसने इनकार कर दिया। साध्वी ने आरोप लगाया कि तब से वह उसका पीछा करते रहे और उसके पीछे मुंबई तक आ गए।
साध्वी ने पूर्व रावल पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का आरोप भी लगाया। चमोली की पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने बताया कि साध्वी की लिखित तहरीर पूर्व रावल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
Next Story