Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

फुटकर बाजार में अरहर की दाल 6 और उड़द की दाल 5 रुपये हुई सस्ती

pulsesलखनऊ : फुटकर बाजार में अरहर छह रुपये और उड़द की दाल 5 रुपये किलो सस्ती हो गई है। थोक बाजार में मसूर की दाल के दाम दो रुपये किलो गिर गये। दाल मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि पिछले हफ्ते अरहर (सूरजमुखी) 101-102 रुपये किलो थी। अब दाम छह रुपये गिरकर 95-96 रुपये हो गए हैं।अरहर (पुखराज)109-110 रुपये किलो से घटकर 103-104 रुपये हो गए। अरहर (डायमंड) 59-60 रुपये से तीन रुपये गिरकर 56-57 रुपये किलो हो गई। अन्य दालें भी सस्ती:उड़द की दाल (हरी) पांच रुपये घटकर 109-110 रुपये प्रति किलो से 104-105 रुपये हो गई। उड़द काली 98-100 रुपये से गिरकर 93-95 प्रति किलो हो गई। इसके अलावा थोक बाजार में मसूर की दाल दो रुपये सस्ती हो गई। इसके दाम 59-60 से गिरकर 57-58 रुपये हो गए। मलका दाल भी दो रुपये सस्ती हुई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.