महिला न्यायाधीश ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

X
Admin 215 Nov 2020 8:50 AM GMT
रायपुर/मुंगेली। मुंगेली जिले की एक महिला जज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। ज़िला सत्र न्यायाधीश कांता मार्टिन का शव रविवार को फांसी लगे हालत में उनके शयन कक्ष में बरामद हुआ है। 55 वर्षीया मार्टिन अकेली रहती थीं, उनके पति की करीब डेढ साल पहले मौत हो गई थी।
सुबह जब देर तक ज़िला सत्र न्यायाधीश के बंगले का दरवाजा नहीं खुला तो सीजेएम ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद कप्तान अरविंद कुजूर मौक़े पर पहुंचे। पुलिस ने खिड़की को खोला तो कांता मार्टिन पंखे से लटकी पाई गईं। घटनास्थल को देखकर ऐसा लगता है कि मार्टिन साड़ी को पंखे से बाँध कर फंदा बनाकर ख़ुदकुशी कर गईं हैं। पुलिस ने उनके इकलौते पुत्र को बुलाया है जो कि रायपुर में किसी निजी संस्थान में कार्य करता है। पुलिस को कोई सोसाइड नोट या डायरी नहीं मिली है।
Next Story