पलायन रोकने को इस युवक ने खंडहरों में भर दी जान

X
Pradesh Jagran25 Jun 2017 6:49 AM GMT

यह गांव है उत्तराखंड के चंबा ब्लॉक का सौड़ गांव। यहां पलायन की ऐसी मार पड़ी की जिन घरों में कभी जीवन बसता था वह घर आज वीरान हो गए हैं।
जी हां, यह मुहिम चलाई है गांव के ही एक युवक दीपक रमोला ने। खंडहर बन चुके गांव की दीवारों को रंगकर उस पर उत्तराखंड की संस्कृति को उकेकर दीपक ने मिसाल कायम की। साथ ही वहां गांव की पुरानी यांदे भी दीवारों पर रंग दी।
यहां 70 परिवारों के गांव में अब सिर्फ 12 ही परिवार रह रहे हैं। इसलिए इस मुहिम का मकसद केवल पलायन को रोकना ही नहीं बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा देना है।
दीपक की इस मुहिम में अब वे अकेले नहीं है। बल्कि अब तक 80 कलाकार गांव की खंडहर दीवारों को संवार चुके हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दीपक का कहना है कि करीब 300 भीति चित्रकार ने यहां आने के लिए आवेदन किया।
Next Story