पटना-मथुरा एक्सप्रेस निरस्त होने से यात्री परेशान

X
Pradesh Jagran9 Jan 2017 7:00 AM GMT
खराब मौसम के चलते ट्रेनों का विलंब से अकबरपुर पहुंचने का सिलसिला जारी है। रविवार को भी एक तरफ जहां पटना-मथुरा अप एक्सप्रेस निरस्त होने की जानकारी यात्रियों को दी गई तो वहीं सात ट्रेनें घंटों विलंब से अकबरपुर पहुंची। पटना-मथुरा एक्सप्रेस के निरस्त होने से 11 यात्रियों को टिकट कैंसिल कराना पड़ा। गौरतलब है कि घने कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी हो गई है।इससे न सिर्फ ट्रेने निरस्त हो रही हैं बल्कि घंटों विलंब से अकबरपुर पहुंच रही हैं। इससे यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच शनिवार रात 10 बजे अकबरपुर पहुंचने वाली पटना-मथुरा अप एक्सप्रेस निरस्त होने की जानकारी यात्रियों को दी गई। इससे अकबरपुर स्टेशन पहुंचे यात्रियों को भारी समस्या उठानी पड़ी।

11 यात्रियों को टिकट कैंसिल कराकर दूसरी ट्रेन का सहारा लेना पड़ा तो कई यात्री ऐसी भी थे जिन्होंने यात्रा ही रद्द कर दी। निरस्त हुई ट्रेन से यात्रा करने वाले शशिकांत व सौरभ ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पहले तो ट्रेन के घंटों विलंब होने की जानकारी दी गई, बाद में निरस्त होने की। यदि समय पर ही ट्रेन की स्पष्ट स्थिति की जानकारी दे दी गई होती तो उन्हें कड़ाके की ठंड में घंटों इंतजार न करना पड़ता।इसके अलावा कैफियात अप एक्सप्रेस शनिवार देर शाम निर्धारित समय छह बजकर 43 मिनट से 12 घंटे विलंब से अकबरपुर पहुंची तो कैफियात डाउन एक्सप्रेस रविवार सुबह निर्धारित समय छह बजकर 45 मिनट से 17 घंटा विलंब से पहुंचने की जानकारी दी गई।दून अप एक्सप्रेस रविवार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से पांच घंटा तो दून डाउन एक्सप्रेस निर्धारित समय एक बजे से सात घंटा विलंब से अकबरपुर पहुंची। सरयू-यमुना अप एक्सप्रेस शनिवार देर शाम नौ बजे से 16 घंटा विलंब से अकबरपुर पहुंची। फरक्का डाउन एक्सप्रेस रविवार पूर्वाह्न निर्धारित समय 11 बजे से छह घंटा तो फरक्का अप एक्सप्रेस रविवार पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे से साढ़े पांच घंटा विलंब से अकबरपुर पहुंची।
Next Story