निपटा लीजिए बैंक के काम, तीन दिन रहेंगे बंद

X
Pradesh Jagran21 Feb 2017 7:45 AM GMT
रुद्रपुर : बैंक के सारे काम आज कल और परसों में निपटा लीजिए। क्योंकि शुक्रवार यानी 24 फरवरी से बैंक तीन बंद रहेंगे। बैंक पुन: सोमवार यानी 27 फरवारी को ही खुलेंगे।
पिछले दो-तीन दिन से बैंकों के एटीएम में रुपये नहीं हैं। ऐसे में अब तीन दिन की यह छुट्टी उपभोक्ताओं पर काफी भारी पड़ने वाली है। क्योंकि अब इन तीन दिनों में त्योहार व सरकारी छुट्टी होने की वजह से बैंकों के दरवाजे बंद होंगे।
24 फरवरी को शिवरात्रि का त्योहार पड़ रहा है। जिसमें सभी सरकारी कार्यालय व बैंक बंद रहेंगे। वहीं 25 को चौथा शनिवार है, जिस पर बैंक कर्मियों को छुट्टी मिलेगी। यहीं नहीं 26 फरवरी को रविवार के दिन हर किसी का अवकाश होगा।
Next Story