नमो के उत्तराखंड दौरे पर भाजपा और जनता की टकटकी

X
Pradesh Jagran23 Dec 2016 9:44 AM GMT
देहरादून, [विकास गुसाईं] : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे पर जनता के साथ ही भाजपा की नजरें भी टिकी हुई हैं। जनता प्रधानमंत्री की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है कि सूबे पर उनकी नजरें इनायत होंगी और झोली में काफी कुछ गिरेगा, वहीं भाजपा इसे चुनाव से पहले अपने लिए ऊर्जा का स्रोत मान रही है। भाजपा को उम्मीद है कि नमो के आने से न केवल जनता का पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ेगा बल्कि चुनावी भूमि भी उर्वरा बन जाएगी। प्रदेश में अभी किसी बड़े चेहरे को मुख्यमंत्री के रूप में सामने न लाने के कारण प्रधानमंत्री का यह चेहरा भाजपा को चुनावी रणभूमि में उतरने के लिए बल भी प्रदान करेगा।
Next Story