नई टिहरी में कार से 30 लाख की नकदी बरामद

X
Pradesh Jagran3 Feb 2017 9:08 AM GMT
नई टिहरी: नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दुआधार के पास उड़न दस्ते ने बुलेरा कार से 30 लाख रुपये बरामद किए। टीम ने धनराशि को जब्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को अपराह्न करीब 3.30 बजे नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दुआधार के पास उड़न दस्ते ने वाहन चेकिंग के दौरान उक्त नकदी पकड़ी। नरेंद्रनगर विधानसभा सीट के निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मीराज चौहान ने बताया कि वाहन सवार व्यक्ति ने खुद को पोस्ट ऑफिस कर्मचारी बताया है, लेकिन दस्तावेज नहीं दिखा पाने के कारण राशि को जब्त कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि आयकर अधिकारियों को मौके पर बुलाया जा रहा है। विदित हो कि बीती बुधवार को नई टिहरी-चंबा मार्ग पर नई टिहरी के पास ढाईजर में भी तीन लाख 28 हजार राशि मारुति वैन से बरामद हुई थी।
Next Story