दिवाली सीजन पर BSNL ने पेश किया ये धमाकेदार ऑफर....

X
Pradesh Jagran18 Oct 2017 6:26 AM GMT
बीएसएनएल अपने ग्राहकों की ये दिवाली और भी धमाकेदार बनाने वाला है। इन रिचार्ज पर आपको एक्सट्रा टॉकटाइम के साथ और भी बहुत कुछ मिलेगा।

बीएसएनएल दीपावली पर ग्राहकों के लिए लक्ष्मी प्रमोशनल ऑफर लेकर आया है। इसके तहत प्रीपेड ग्राहकों को फुल टॉकटाइम से 50 प्रतिशत अतिरिक्त टॉकटइम मिलेगा।
इस ऑफर में फुल टॉकटाइम के साथ 50 फीसद अतिरिक्त टॉकटाइम चुनिंदा एसटीवी 290, 390 व 590 रुपये के रिचार्ज पर 16 से 21 अक्टूबर तक पूरे भारत में एक साथ मिलेगा।
एसटीवी 290 रुपये के रिचार्ज पर ग्राहक को 435, 390 के रिचार्ज पर 585 व 590 के रिचार्ज पर 885 रुपये का टॉप ऑफ वेल्यू प्राप्त होगी। बीएसएनएल बोर्ड के निदेशक आरके मित्तल के मुताबिक, यह ऑफ प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों को दिया जा रहा है।
महालक्ष्मी ऑफर में प्रीपेड ग्राहक मात्र 429 रुपये के रिचार्ज पर तीन महीने के लिए वन जीबी डाटा प्रतिदिन और एक्सट्रा टॉकटाइम मिलेगा।
Next Story