त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ शपथ लेंगे 10 मंत्री, सतपाल महाराज का नाम भी शामिल

X
Pradesh Jagran18 March 2017 9:39 AM GMT
देहरादून : आज भाजपा के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे. शपथग्रहण समारोह का आयोजन देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित होगा.
शपथ-ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए भाजपा के सभी 57 नवनिर्वाचित विधायकों से शुक्रवार-शनिवार को राजधानी देहरादून पहुंचने के लिए कहा गया है. इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ 10 विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे.
बता दे कि सतपाल महाराज, प्रकाश पंत, हरक सिंह रावत, यशपाल आर्य, बिशन सिंह चुफाल, अरविन्द पांडेय, सुबोध उनियाल कैबिनेट मंत्री की जबकि रेखा आर्य और धन सिंह रावत राज्य मंत्री पद की शपथ लेंगे.
Next Story