तो 'खेत जोतता किसान' सिंबल पर लड़ेंगे मुलायम सिंह...

X
Pradesh Jagran12 Jan 2017 5:49 AM GMT
सपा का साइकिल जब्त होने की स्थिति में मुलायम सिंह यादव खेत जोतता किसान चुनाव चिह्न पर अपने प्रत्याशी खड़ा कर सकते है। निर्वाचन आयोग ने खेत जोतता किसान चुनाव चिह्न लोकदल को आवंटित किया है।
1980 में लोकदल की स्थापना के समय यही उसका सिंबल था। इस समय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व एमएलसी सुनील सिंह हैं। चौधरी चरण सिंह के जमाने में मुलायम सिंह यादव लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं।
जिस तरह सिंबल जब्त होने पर पर अखिलेश खेमे की ओर से बरगद या मोटर साइकिल सिंबल पर लड़ने की चर्चा है, उसी तरह मुलायम खेत जोतता किसान सिंबल पर प्रत्याशी उतार सकते हैं। हालांकि इस संबंध में अधिकृत तौर से किसी ने कुछ नहीं कहा है।
Next Story