Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

डीएम ने किया तरणताल का शुभारम्भ

लखीमपुर-खीरी/देव श्रीवास्तव:गर्मी के आगाज के साथ शनिवार की देर शाम जिला खेल कार्यालय लालपुर के तरणताल का शुभारम्भ जिलाधिकारी आकाशदीप ने पूजन अर्चन और नारियल तोड़कर किया। इसके बाद स्पोट्र्स स्टेडियम में पहुंचे लगभग बीस से ज्यादा बालकों ने पानी में छलांग लगाकर अपनी तैराकी प्रतिभा का अतिथियों, दर्शकों के सामने शानदान प्रदर्शन किया। डीएम ने कहा कि जिला खेल कार्यालय का यह सराहनीय कदम है और स्टेडियम के सुढ़णीकरण के साथ साथ आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए भी हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। तैराकी के माध्यम हम सब अपने शरीर को तरोताजा और स्वस्थ रखते है। तैराकी एक प्रकार व्यायाम है। डीएम ने तैराकी के साथ अन्य खेलों के बारे में जानकारी ली तथा जिले में हाकी, क्रिकेट के खेलों और अधिक बढ़ाने के प्रयास पर बल दिया। खेल के माध्यम से ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता हैं। इस मौके पर जिला क्रीडाधिकारी शीला भट्टाचार्या ने तैराकी से होने वाले लाभो के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में श्रीमती भट्टाचार्या ने जिलाधिकारी और आगतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में जिला क्रीडाधिकारी ने डीएम को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर उप क्रीडाधिकारी अजय कुमार साहू, एटीओ विजय कुमार श्रीवास्तव, एडीआईओ दिव्या निगम, कस्तूरबा गांधी विघालय राजापुर के बच्चें व शिक्षिकाएं मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.