जालसाज ने SBI को लगाया 7.20 लाख रुपये का चूना

X
Pradesh Jagran26 May 2017 6:08 AM GMT

एसबीआई की मुख्य शाखा के सहायक प्रबंधक दिनेश कुमार वर्मा ने एसएसपी निवेदिता कुकरेती से मिलकर बताया कि जालसाज ने बड़ी सफाई से तीन एटीएम से बैंक के सात लाख 20 हजार रुपये निकाल लिए।
मामला मार्च महीने का बताया गया है। उन्होंने बताया कि रकम मुंबई के फैजल मोमिन के खाते से बनाए गए फर्जी एटीएम से निकाली गई है। इससे अधिक उन्हें इस मामले में और कोई जानकारी नहीं है।
Next Story