गोली मारकर युवक की हुई हत्या

X
Pradesh Jagran2 Jan 2017 5:41 PM GMT
Lakhimpur-Kheri/Dev Srivastava: धौरहरा कोतवाली क्षेत्र में घर के बाहर सो रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक का शव घर से कुछ दूर स्थिति मंदिर के पास मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया मगर किसी को नामजद नहीं किया है। वहीं उन्होंने किसी प्रकार की रंजिश से इंकार किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस प्रथम दृष्टया कुछ भी कहने से कतराती नजर आ रही है। पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना
धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमेठी निवासी भगौती का बेटा बलराम (23) रविवार/सोमवार की रात घर के बाहर सो रहा था। रात करीब डेढ़ बजे अचानक गोली चलने की आवाज व किसी की चीख सुनाई दी। यह सुनकर ग्रामीण घर के बाहर निकल आए और आवाज की दिशा में दौड़े। भगौती के घर से कुछ दूर मंदिर के पास पहुंचने पर उन्हें बलराम की लाश मिली। ग्रामीणों ने तुरंत उसके परिजनों को अवगत कराया। ग्रामीणों ने हत्यारों की तलाश में इधर-उधर चहलकदमी भी की लेकिन कुछ पता नहीं चला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धौरहरा दलबल के साथ घटना स्थल पहुंच गए। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बेटे की हत्या का तो आरोप लगाया लेकिन उन्होंने किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाया। पुलिस भी इस मामले में प्रथम दृष्टया कुछ भी कहने से कतरा रही है। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। कोतवाल धौरहरा रामजी चौधरी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Next Story