Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गोरखनाथ मंदिर मेले में बढ़ी चहल-पहल

मकर संक्रांति पर्व को अभी एक सप्ताह बाद है। लेकिन गोरखनाथ मंदिर का नजारा अभी से बदल गया है। मेला परिसर में भीड़ अभी से उमड़नी शुरू हो गई है। कहीं झूला, कहीं चरखी तो कहीं मौत के कुएं में कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं।मेले को लेकर मंदिर और जिला प्रशासन की तरफ से एक माह पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसका पूरा इंतजाम मंदिर की तरफ से किया जाता है। प्रशासन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करता है। मेले में थाने के अलावा कई पुलिस चौकियां स्थापित की जाती हैं। सुरक्षा के मद्दे नजर जगह-जगह सीसी कैमरे लगाए जा रहे हैं। मंदिर की तरफ से इस समय बैरिकेडिंग सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। मेले में जगह -जगह दुकानें सज गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.