कैलास पर्वत पर दिखी भगवान शिव की परछाई, फोटो हुई वायरल

X
Pradesh Jagran21 Oct 2016 10:34 AM GMT

इन दिनों सोशल मीडिया पर कैलास पर्वत की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें भगवान शिव की छाया साफ दिखाई दे रही है।
बताया जा रहा है कि यह फोटोज गूगल अर्थ से ली गई है। यह फोटोज 2005 में एक यूट्यूब यूजर द्वारा अपलोड की गई थी और अब वायरल हो रही हैं।
एक आंकड़े के मुताबिक इन फोटोज को यूट्यूब पर 10 हजार से ज्यादा बार शेयर किया गया है। जबकि फेसबुक पर इसे हजारों लाइक्स मिल चुके हैं।
हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि बादल तैरकर अलग-अलग आकृतियां बनाते हैं और लोगों द्वारा इन परछाईयों को भगवान से जोड़ दिया जाता है।
Next Story