एक्सीडेंट में गाड़ी पर लगी खंरोच, तो युवक को दे डाली खौफनाक मौत, तस्वीरें देख नहीं पाएंगे

X
Pradesh Jagran14 Jan 2018 12:04 PM GMT
कार में टक्कर लगने पर गाड़ी के मालिक ने दूसरे युवा को पेंचकस से गोदकर इतनी खौफनाक मौत दे डाली कि चीख पुकार मच गई।
मामला पटेलनगर इलाके का है। शनिवार देर रात दो कारें आपस में टकरा गईं। इस दौरान वहां कोई नहीं था।

गाड़ी के मालिक 26 साल के सुमित राठौर पुत्र अशोक कुमार राठौर निवासी ग्रीन पार्क ने अपड़ी गाड़ी से पेंचकस निकाला और दूसरे युवा पर घोंप दिया।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मृतक का नाम मुकेश मेहर पुत्र कमलेश मेहर निवासी पिथौरागढ़ बताया जा रहा है।
Next Story