उत्तराखंड चुनाव: विकास में पिछड़ा, मगर मतदान में अव्वल

उत्तरकाशी : उत्तराखंड की पहली विधानसभा सीट पुरोला भले ही विकास की दृष्टि से पिछड़ी हो, लेकिन मतदान में यह हमेशा अव्वल रही है। 2007 से अब तक के विधानसभा चुनाव इसकी बानगी हैं। इस मर्तबा करीब पांच फीसद कम मतदान होने के बावजूद उत्तरकाशी जिले में पुरोला सीट पर सर्वाधिक 72.55 फीसद मतदान हुआ।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में उत्तरकाशी जिले में विधानसभा की पुरोला सीट अपने पिछड़ेपन के कारण भी सुर्खियों में रहती है। बावजूद इसके, यहां के लोगों की लोकतंत्र में अगाध आस्था है। हर मर्तबा यहां होने वाला बंपर मतदान इसे साबित भी करता है।
2002 के पहले विस चुनाव में पुरोला और यमुनोत्री सीटों पर मत प्रतिशत करीब-करीब बराबर रहा था। लेकिन, 2007 से मतदान में पुरोला सिरमौर बना हुआ है। इस बार मतदान कुछ कम जरूर हुआ, बावजूद इसके पुरोला जिले में अव्वल रहा।
विस सीटों पर मतदान (फीसद में)
सीट------2017----2012-----2007-----2002
पुरोला----72.55----77.60----75.80----63.30
यमुनोत्री----66.23----71.00----70.20----63.90
गंगोत्री----66.43----70.60----70.50----59.90