उत्तराखंड में रहना है तो वंदे मातरम कहना होगा: धन सिंह रावत

X
Pradesh Jagran6 April 2017 4:58 AM GMT
उत्तराखंड : उत्तराखंड कैबिनेट के तकनीकी शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि अगर उत्तराखंड में रहना है तो वन्दे मातरम कहना होगा। मंत्री धन सिंह रावत ने एक कार्यकर्म के दौरान ये बात कही।
खास बात यह कि ये बयान मंत्री जी ने मुख्यमंन्त्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ओर स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल के सामने ही दिया है। उन्होंने रुड़की के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कार्यक्रम के दौरान कही। उस दौरान मुख्यमंन्त्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक सहित कई लोग मौजूद थे।
धन सिंह रावत यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने उत्तराखंड में नशे को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कॉलेजो को नशा मुक्त करना होगा, क्योंकि पंजाब के बाद सबसे ज्यादा अगर नशाखोरी है तो यहां के विश्वविद्यालयों के होस्टलों में है।
Next Story