उत्तराखंड में मौसम ने बदला मिजाज, जोरदार बारिश से लोगों को मिली राहत

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चारधाम सहित प्रदेश के कई जिलों में अगले 48 घंटों में तेज बारिश होने होने की संभावना जताई थी ठीक वैसा ही हुआ है। शाम से ही कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई है। बारिश का दौर सुबह तक जारी रहा जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, अगले 36 घंटों तक जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग की माने तो बारिश का दौर अगले 36 घंटों तक जारी रहेगा साथ ही गरज और बौछारें पड़ने की भी संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में तो बारिश लोगों को राहत दिला रही है लेकिन पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश अपने साथ आफत भी ला सकती है।विभाग ने चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ व नैनीताल जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है, जबकि राज्य में कहीं ओलावृष्टि और 70 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। इस दरम्यान लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर मुख्य सचिव एस.रामास्वामी ने आपदा प्रबंधन सचिव अमित नेगी को एडवाइजरी जारी कर संबंधित जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।