उत्तराखंड: बादल फटने से कैलाश मानसरोवर यात्रा रुकी, 4 की मौत

X
Pradesh Jagran14 Aug 2017 6:33 AM GMT
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बादल फटने की वजह से कैलाश मानसरोवर यात्रा बीच में ही रोक दी गई है। हादसे में सेना के आठ जवानों और 3 नागरिक लापता बताए जा रहे हैं।

एसएसबी ने मालपा क्षेत्र में बचाव दल ने अब तक चार शवों को बरामद किया गया है। चार जवान और तीन नागरिक मंगती नाला में लापता हैं। वहीं चार शवों को बरामद कर लिया गया है।
मंगती में दो और सिमखोला में एक ब्रिज क्षतिग्रस्त है। बादल फटने की वजह से नदी खतरे के निशान के से ऊपर बह रही है जिसके चलते हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं। हादसे के बाद राहत और बचाव का काम जारी है।
Next Story