उत्तराखंड: कई जिलों में IPS के ट्रांसफर, दून की नई SSP बनीं कुकरेती

X
Pradesh Jagran16 May 2017 5:29 AM GMT

जारी सूची के मुताबिक अल्मोड़ा के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर को पुलिस मुख्यालय में एसपी बनाया गया है। इनके स्थान पर एसटीएफ के एसएसपी पी. रेणुका देवी को अल्मोड़ा भेजा गया है। एसएसपी टिहरी नारायण सिंह नपल्च्याल को एसपी सीबीसीआईटी बनाया गया है, जबकि इनके स्थान पर विमला गुंज्याल को टिहरी भेजा गया है।इसी प्रकार एसएसपी पौढ़ी मुख्तार मोहसिन को 31वीं वाहिनी पीएसी ऊधमसिंह नगर में सेनानायक बनाया गया है, जबकि एसडीआरएफ, जौलीग्रांट के सेनानायक जगतराम जोशी को पौढ़ी का नया एसएसपी बनाया गया है। 31वीं वाहिनी पीएसी ऊधमसिंह नगर की सेनानायक रिधिम अग्रवाल को एसएसपी एसटीएफ बनाया गया है। पिथौरागढ़ के एसपी अजय जोशी को पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है, जबकि एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक मुकेस कुमार को प्रभारी पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ बनाया गया है।
प्रदीप कुमार राय देहरादून के नए एसपी सिटी
शासन ने दस पीपीएस अधिकारियों की तैनाती में भी फेरबदल किया गया है। गृह विभाग की ओर से जारी सूची के मुताबिक देहरादून के एसपी सिटी अजय सिंह को एसटीएफ का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।उनकी जगह पुलिस मुख्यालय के कार्मिक विभाग में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय को देहरादून का एसपी सिटी बनाया गया है। इसी क्रम में नैनीताल के अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह को क्षेत्रीय अभिसूचना विभाग हल्द्वानी में अपर पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार के अपर पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल को 14वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार का उपसेनानायक बनाया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ममता वोहरा को अपर पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, एसडीआरएफ कुमाऊं परिक्षेत्र के उप सेनानायक हरीश चंद्र सती को अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल, 14वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के उपसेनानायक अरुणा भारती को एटीसी हरिद्वार में उपसेनानायक, हरिद्वार के अपर पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अपराध शाहजहां जावेद खान को डीजीपी का सहायक बनाया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी प्रकाश चंद्र आर्य को हरिद्वार का एसपी ट्रैफिक एवं क्राइम और हल्द्वानी के अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना विभाग अमित श्रीवास्तव को अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी बनाया गया है।
Next Story