आधार को लेकर UIDAI का एक और नया फैसला, इससे आपको होगा बड़ा फायदा

X
Pradesh Jagran11 Jan 2018 9:49 AM GMT
आधार कार्ड को लेकर यूआईडीएआई ने बड़ा फैसला लिया है। इससे आपको अब और भी ज्यादा फायदा होगा।
जानकारी के मुताबिक यूआईडीएआई अब आधार का डाटा और भी ज्यादा सुरक्षित करने जा रही है। इसके लिए वह अब 16 अंकों की एक वर्चुअल आईडी लाने जा रही है।

देहरादून के आधार सेंटर संचालक रवि ने बताया कि इस आईडी के बाद आधार का डाटा लीक होने की परेशानी से छुटकारा मिल सकेगा। इस वर्चुअल आईडी में 16 रैंडम अंक होंगे।
आईडी से फोन कंपनियां या बैंकों को आधार धारक का केवल नाम, पता और फोटो की जानकारी ही मिलेगी। अन्य जानकारी के लिए उसे कस्टमर से खुद ही सवाल करना होगा।
खास बात यह है कि यूजर खुद भी यह आईडी जनरेट कर सकता है। ऐसे में जब वह नई आईडी बनाएग तो पुरानी आईडी खुद ही बंद हो जाएगी। इससे फायदा ये होगा कि इससे आधार की गोपनीयता यूजर के खुद के हाथ में होगी।
बताया कि यूआईडीएआई इस पर महीनों से काम कर रहा था। लेकिन अब हो सकता है कि ये मार्च तक यूजर के लिए ओपन हो जाए।
Next Story