Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आज लखनऊ की शान में सीएम अखिलेश जड़ेंगे कई नगीने

lucknow-international-cricket-stadiumलखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को लखनऊ की शान बढ़ाने वाली जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केन्द्र, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम व चक गंजरिया सिटी परियोजना का तोहफा देंगे। एलडीए की कुल 3229 करोड़ की परियोजनाओं का सीएम लोकार्पण करेंगे। 500 करोड़ रुपए के शाने अवध कनाट प्लेस का शिलान्यास करेंगे। शाने अवध को चक गंजरिया सिटी में बनाया जाएगा।

अदभुत है जय प्रकाश नारायण अन्तरराष्ट्रीय केन्द्र

करीब 850 करोड़ से बना जय प्रकाश नारायण अन्तरराष्ट्रीय केन्द्र अदभुत है। इसे चार ब्लाक में बनाया गया है। म्यूजियम ब्लाक, गेस्ट हाउस ब्लाक, कन्वेंशन एवं स्पोटर्स ब्लाक व मल्टीलेवल पार्किंग। म्यूजियम ब्लाक का लोकार्पण मुख्यमंत्री 11 अक्तूबर को कर चुके हैँ। इसके स्पोटर्स ब्लाक का मंगलवार को लोकर्पण करेंगे। इसमें 10 लेन का ओलम्पिक साइज का स्वीमिंग पूल बना है। इसकी दर्शक दीर्घा 770 लोगों की है। इसके पास ओलम्पिक साइज का डाइविंग पूल भी बनाया गया है। इसकी क्षमता 350 व्यक्तियों की है। बच्चों के लिए 72 वर्गमीटर में किड्स पूल भी बनाया गया है। मल्टीपरपज कोर्ट, बास्केट बाल, बालीवाल, बैडमिन्टन कोर्ट भी बने हैं। इनकी दर्शक दीर्घा 600 व्यक्तियों की है। टेनिस कोर्ट, स्क्वैश कोर्ट, टेबिल टेनिस कोर्ट एवं स्नूकर के लिए भी दो दो कोर्ट बनाए गए हैं। इसके अलावा गेस्ट हाउस ब्लाक में 103 कक्ष, आठ वीआईपी कक्ष, 2000 की क्षमता का कन्वेंशन सेन्टर, 1000 लोगों का कान्फ्रेन्स हाल, 200 क्षमता का सेमिनार हाल, 72 बेड की डारमेट्री, हेल्थ सेन्टर, जिम्नेजियम, योगा सेन्टर, स्पा, सौना की भी सुविधा है। 19 एकड़ में बने इस जेपी सेन्टर के निर्माण पर कुल 850 करोड़ रुपए खर्च हुआ है। सबसे ऊपर छत पर लटकता स्वीमिंग पूल बनाया गया है। छत पर ही हेलीपैड भी बना है। इस पर हेलीकाप्टर उतर सकेगा।

56 एकड़ में शाने अवध कनॉट प्लेस

स्टेडियम के पास ही शाने अवध कनॉट प्लेस भी बनाया जाएगा। 56 एकड़ में बनने वाले कनॉट प्लेस के निर्माण पर 500 करोड़ रुपए खर्च होगा। इसमें उच्च स्तर का बाजार स्ट्रीट, पांच सितारा होटल, कार्यालय भवन, शाँपिंग सेन्टर, गेमिंग जोन, मल्टीप्लेक्स, फूड कोर्ट होंगे शासन ने इसके निर्माण के लिए एलडीए को 100 करोड़ रुपए दिया है। एलडीए इसके लिए 250 करोड़ रुपए हडको से लोन भी ले रहा है। सीएम मंगलवार को इसका शिलान्यास करेंगे। पक्का पुल विस्तार: इसके अलावा 24 करोड़ रुपये से तैयार पक्का पुल (हार्डिग ब्रिज) के हमशक्ल पुल का लोकार्पण किया जाएगा।

350 करोड़ से तैयार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

चक गंजरिया सिटी में 50 हजार क्षमता के स्टेडियम का भी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को लोकार्पण करेंगे। नदी के किनारे कुल 137 एकड़ में स्टेडियम व स्पोटर्स काम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। इसमें से 71 एकड़ में स्टेडयिम व 66 एकड़ जमीन इसे बनाने वाली कम्पनी को दिया गया है। 35 वर्ष तक कम्पनी इसका रख रखाव व संचालन करेगी। स्टेडियम की पिच पूरी तरह से तैयार है। जबकि अन्य काम अभी हो रहे हैं। इसके अलावा यहां इण्डोर स्टेडियम, फुटबाल ग्राउण्ड, टेनिस कोर्ट, स्पोर्टस अकादमी भी बनायी जा रही है सुलतानपुर रोड पर 846 एकड़ में चक गंजरिया सिटी का विकास कराया गया है। यहां नाली, सड़क ,सीवर, बिजली, पानी, पार्क, ग्रीन कनेक्टर, सब स्टेशन सहित अन्य सभी सुविधाओं के विकास के लिए 2079 करोड़ रूपए का प्रस्ताव तैयार हुआ था। काफी विकास हो चुका है। इसमें से 100 एकड़ जमीन आईटी सिटी, 50 एकड़ जमीन ट्रिपल आईटी, 25 एकड़ दुग्ध प्रसंस्करण प्लाण्ट, प्रशानिक अकादमी को 25, कैंसर संस्थान को 100 तथा हार्ट सेन्टर को 20 एकड़ जमीन दी गयी। 10 एकड़ जमीन संस्कृति स्कूल, 10 एकड़ सीएसआई टावर, 10 एकड़ में ईडब्ल्यूएस एलआईजी मकान तथा 146.31 एकड़ जमीन लखनऊ मेट्रो को दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.