अमौसी एयरपोर्ट: तकनीकी दिक्कत के बाद अब हालात सामान्य, विमानों की आवाजाही शुरू

X
Pradesh Jagran15 Jan 2017 5:42 AM GMT

इसके बाद इंडिगो की फ्लाइट हैदराबाद से लखनऊ रवाना हो गई जो कि सुबह लैंड हुई।
वहीं, दिल्ली से लखनऊ की फ्लाइट 6E-6612 दिल्ली से रवाना हुई और सुबह 8.30 बजे लखनऊ के एयरपोर्ट पर लैंड हुई।
इसके पहले, राडार में अचानक आई तकनीकी खराबी से चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार को विमानों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। लखनऊ पहुंचे विमान लैंडिंग नहीं कर सके और हवा में ही मंडराते रहे।
एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक राडार में दोपहर करीब 3 बजे राडार में तकनीकी खामी आ गई। आनन-फानन में इंजीनियरों की टीम पहुंची और जांच की। पता चला कि विमानों की लैंडिंग व टेकऑफ में मदद करने वाले ‘डॉप्लर वेरी हाई फ्रीक्वेंसी ओमनी डायरेक्शनल रेंज’ में खराबी से यह दिक्कत पैदा हुई।
Next Story