अब यूपी में नहीं चलेगा गुंडाराज, शाह लाएंगे परिवर्तन

X
Pradesh Jagran17 Dec 2016 11:03 AM GMT
शाहजहांपुर : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि यूपी की जनता परिवर्तन यात्रा में बढ़-चढ़कर शामिल हो रही है। इस बार उत्तर प्रदेश में कमल खिलेगा। यह बात अमित शाह ने पार्टी की परिवर्तन यात्रा में जनता की भागीदारी देखते हुए कही थी। उनका दावा है कि इस बार उत्तर प्रदेश में भाजपा दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शाहजहांपुर में पार्टी की परिवर्तन यात्रा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने शाहजहांपुर की धरती को प्रणाम करते हुए कहा कि काकोरी कांड में शाहजहांपुर के क्रांतिकारियों ने अविस्मरणीय योगदान दिया था। शाहजहांपुर का देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान है।
अमित शाह ने प्रदेश के युवाओं की बेरोजगारी पर भी बात की।उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी में इंटरव्यू केंद्र ने खत्म किया। सपा में माफियाओं के शामिल होने पर बोलते हुए उन्होंने सपा सरकार पर तंज़ कसते हुए कहा कि अफजाल, मुख्तार, अतीक भरे हैं सपा में अखिलेश जी किसे-किसे निकालेंगे, सपा खाली हो जाएगी हम यूपी को गुंडामुक्त प्रदेश बनाना चाहते हैं । शाह ने कहा कि यूपी की जनता हिसाब चाहती है।
Next Story