अब ना दिशा, ना मैदान, खुले में शौच से मुक्त हुआ ऊदेतपुर गांव

X
Pradesh Jagran2 Nov 2016 8:34 AM GMT
कानपुर के ऊदेतपुर गांव ने एक मिसाल कायम की है। इस गांव के लोगों ने बिना किसी सरकारी मदद के पूरे गांव को खुले में शौचमुक्त बना दिया। एक मुहिम चलाकर लोगों ने इस गांव के हर घर में शौचालय बनाया। इस अभियान में गांव के प्रधान ने महत्तवपूर्ण भूमिका निभाई।
Next Story