अखिलेश बोले, नया साल का पहला दिन कैसा गुजरा हम…

X
Pradesh Jagran5 Jan 2017 6:57 AM GMT
सपा में चल रहे घमासान का दर्द प्रवासी दिवस 2017 में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बयान किया। उन्होंने कहा कि साल का पहला दिन कैसा गुजरा सिर्फ हम ही जानते हैं।
वो लखनऊ के गोमती नगर के ताज होटल में आयोजित प्रवासी दिवस में बोल रहे थे। उन्होंने यूपी में चुनाव की तारीखों के ऐलान पर कहा कि हम कब से इसका इंतजार कर रहे थे। उन्होंने वादा किया हम दोबारा लौटेंगे। कहां नटबोल्ट लगाना है, कहां हथौड़ा चलाना है सही से करेंगे।
उन्होंने अपनी सरकार के विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि हमने बच्चों को लैपटॉप बांटे उन पर लगी मेरी और नेताजी की तस्वीर कोई हटा नहीं सकता।
अखिलेश ने एक्सप्रेस वे का जिक्र करते हुए कहा कि हमने ऐसा एक्सप्रेस वे बनवाया है जिस पर चलेंगे तो पता चलेगा कि वो क्या है? हमारे पास ऐसे अधिकारी हैं जो कि सपनों को जमीन पर उतारते हैं।
Next Story