Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

यूट्यूब पूरी दुनिया में बंद, लोगों ने उठाया ये कदम…

सोशल मीडिया पर आये दिन कुछ ना कुछ ऐसा होता रहता है जो लोगो में चर्चा का विषय बना रहता है दरअसल आज यूट्यूब कुछ देर के लिए बंद क्या हुआ सभी जगह हलचल मच गई. जी हाँ, बुधवार को करीब एक घंटे के लिए यूट्यूब पूरी दुनिया में बंद किया गया था जिससे सभी परेशान हो गए थे.

कुछ लोग तो इतने परेशान हो गए थे कि उन्होंने पुलिस को फ़ोन कर दिया. उनकी नींद ऐसी उडी कि पुलिस से सम्पर्क करने लगे. इससे यही कहा जा सकता है कि यूज़र्स कितने यूट्यूब के आदि हो चुके हैं कि उन्हें थोड़ी भी रुकावट पसंद नहीं आती. 

पुलिस को करी कॉल

यूज़र्स की बेचैनी इतनी बढ़ गई कि उन्होंने यूट्यूब के स्क्रीनशॉट्स भी भेजने शुरू कर दिए. कई यूज़र ने पुलिस में भी कॉल किया और ये कहा कि उनका यूट्यूब नहीं चल रहा है. इस पर पुलिस भी जवाब देते-देते थक गए और सिर्फ एक घंटे के भीतर ही पुलिस भी इतनी परेशान हो गई. इसी से परेशान हो कर पुलिस ने एक ट्वीट जारी कर दिया कि वो इस परेशानी को हल नहीं कर सकते इसलिए उन्हें परेशान ना किया जाए. 

‘Youtube’ वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए सबसे बेस्ट साइट है जिसके बंद होने से परेशानी लाज़मी है. इसका सबूत अमेरिका पुलिस को उस वक्त मिला जब लोगों ने अमेरिका पुलिस हेल्पलाइन नंबर-911 पर फोन करना शुरू कर दिया. एक घंटे के अंदर ही उन्हें हज़ार कॉल आ गए थे. जानकारी के लिए बता दें, यह घटना बुधवार करीब 7 बजे की है.

इन कॉल से परेशान पुलिस ने भी ट्वीट कर दिया. यूट्यूब के वीडियो जहां भी एम्बेड किये गए थे वहां वीडियो चलाने पर यूजर्स को 500 और 503 इंटरनल सर्वर एरर मैसेज नजर आने लगा. सिर्फ इतनी ही देर में #YouTubeDown टॉप ट्रेंड भी बन गया.