Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

युवा कौशल जागरुकता रैली का हुआ आयोजन

देव श्रीवास्तव/लखीमपुर-खीरी।

  • युवा कौशल जागरूकता रैली का आयोजन विकास भवन परिसर से किया गया।
  • रैली को मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने रवाना किया।
  • रैली सौजन्या चौक, जिलाधिकारी आवास से होती हुई शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी।
  • इसमें कौशल विकास के लगभग 200 प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया। सभी के हाथों में जिनके हाथों में कौशल विकास से संबंधित सूत्रवाक्य जैसे- ‘सबको हुनर सबको काम’, ‘अगर हुनर हमारे पास तो भाग्य हमारे साथ’, ‘अगर
    हुनर है तो कदर है’ व ‘यदि कौशल अपने पास, पूरी मानों रोजगार की आस’ सरीखे स्लोगनों से लिखी पट्टियां हाथ में लेकर चल रहे थे। 
  • रैली से पूर्व अपने सम्बोधन में जिला प्रबंधक कौशल विकास अभय राज तिवारी ने कहा कि उप्र कौशल विकास मिशन के अंतर्गत “युवा कौशल जागरूकता सप्ताह व “विश्व युवा कौशल दिवस“ का आयोजन 9 जुलाई से 15 जुलाई तक किया जा रहा है।
  • मिशन निदेशक के निर्देशों के क्रम में समस्त ग्राम प्रधान व इण्टरमीडिएट के प्रधानाचार्यो के मध्य मिशन की गतिविधियों, उपलब्धियों और मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षण की प्रक्रिया के बारे में अभिमुखीकरण किया जाना है।
  •  इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक आरके जायसवाल, उप्र कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक अनूप सिंह, सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान के जिला समन्वयक आमिर खान, अखंड ज्योति जन कल्याण सेवा समिति के जिला समन्वयक नीरज मौर्या, राजकीय प्रशिक्षण प्रदाता केंद्र प्रबंधक अभय राज सिंह, सुशील कुमार, अनिल कुमार केंद्र प्रबंधक ताराकांत मिश्रा, विपिन चौधरी, निजी प्रशिक्षण प्रदाता दीपेंद्र वर्मा, पंकज कुमार,, निजी प्रशिक्षण प्रदाता सहित कौशल विकास के प्रशिक्षार्थी आदि मौजूद रहे।