Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर सिर्फ इतने मिनट ही ऑनलाइन रहते हैं युवा

डेस्कः  पूरी दुनिया में युवा सिर्फ 135 मिनट ही ऑनलाइन रहते है। इस बात का खुलासा नीलसन इंडिया की एक रिपोर्ट से हुआ है। जिसके  मुताबिक, पूरी दुनिया के ग्राहकों द्वारा ऑनलाइन समय बिताने का औसत 135 मिनट का है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले के मुकाबले अब ज्यादा लोग स्मार्टफोन खरीदने लगे हैं।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बाजार में 5,000 रुपये से कम कीमत में स्मार्टफोन आ गए हैं। ऐसे में एक अलग तरह के ग्राहकों का समूह पैदा हुआ है, जिन्होंने फीचर फोन की जगह सीधे स्मार्टफोन खरीद लिया।
पिछले 15 से 18 महीनों में डाटा का सबसे ज्यादा इस्तेमाल व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और गूगल क्रोम में हुआ है।
बता दें कि साल 2016 में जियो लांच हुआ था और इन दो वर्षों दौरान भारत में मोबाइल डाटा का इस्तेमाल 20 करोड़ गीगाबाइट (जीबी) से बढ़ कर करीब 370 करोड़ जीबी तक पहुंच गया। इसकी मुख्य वजह मोबाइल डाटा का सस्ता होना बताया जा रहा है।
सालगिरह के खास मौक पर जियो अपने ग्राहकों को रोज 2 जीबी डाटा दे रहा है। यह डाटा 11 सितंबर तक मिलेगा। यानि यह ऑफर सिर्फ 11 सितंबर तक ही है।