Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अपना दल (एस) ने भी बीजेपी को आंख दिखाई, प्रदेश सरकार के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे

जैसे जैसे लोकसभा चुनाव करीब आ रहे है वैसे वैसे भारतीय जनता पार्टी के लिए दिक्कतें बढ़ रही है। लोकजनशक्ति पार्टी के बाद अब अपना दल (एस) ने भाजपा को आंख दिखाना शुरू कर दिया है।

मिर्जापुर में अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने कहा कि भाजपा प्रदेश नेतृत्व से विवाद सुलझने तक केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और पार्टी का कोई भी नेता प्रदेश सरकार के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।

पार्टी सम्मान न मिलने को लेकर मंगलवार को आशीष पटेल ने कहा था कि भाजपा की प्रदेश इकाई में अपना दल के कार्यकर्ताओं और नेताओं का सम्मान नहीं है। उन्होंने कहा कि गठबंधन में सम्मान चाहते हैं। हम चाहते हैं कि हमें सम्मान मिले और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दोबारा सरकार बने।

उन्होंने बीजेपी को सलहा देते हुए कहा कि तीन प्रदेशों में मिली पराजय से सीख लेनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि आश्वासन के बाद भी किसी भी आयोग में अपना दल के नेताओं को जगह नहीं दी गई है। साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश में एनडीए की सहयोगी तीनों पर्टियों के नेता हताश हैं। विधायक, सांसद और मंत्री सभी नाराज हैं। कहां समस्या आ रही है इसको दूर करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व को दखल देना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि समस्याएं जल्दी हल हों, नहीं तो एनडीए को सबसे ज्यादा नुकसान उत्तर प्रदेश में होगा।