Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सावधान !! आप भी करती गलत साइज़ की ब्रा का इस्तेमाल, हो सकती है ये बड़ी समस्या…

महिलाओं में आजकल गर्दन या पीठ दर्द और स्किन रैशेज की समस्या आम देखने को मिलती है। महिलाओं को लगता है कि गलत लाइफस्टाइल के कारण उन्हें ये परेशानियां हो रही है लेकिन इसका कारण आपका गलत ब्रा पहनना भी हो सकता है।

जी हां, अगर अापकी ब्रा की फिटिंग सही नहीं है तो यह आपकी हैल्थ के लिए खतरा बन सकता है। अगर महिलाएं अपने ब्रेस्ट साइज से छोटी या बहुत ज्यादा बड़ी ब्रा पहनती हैं तो ना सिर्फ शरीर बेडॉल दिखेगा बल्कि इससे सेहत को भी कई नुकसान होंगे।

आइए जानते हैं गलत ब्रा पहनने से आपको क्या-क्या प्रॉब्लम हो सकती है।

क्या कहता है शोध

शोध के अनुसार, करीब 70 से 80 प्रतिशत महिलाएं गलत साइज की ब्रा पहनती हैं और कसरत के दौरान स्पोर्ट्स ब्रा भी नहीं पहनती हैं। आपको बता दें कि इससे आप गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकती हैं।

क्योंकि गलत ब्रा पहनने से सिर्फ पीठ या गर्दन दर्द नहीं बल्कि ब्रेस्ट कैंसर, हार्टबर्न, पाचन संबंधी समस्याओं, स्किन रैशेज और सिर दर्द की समस्याएं भी हो सकती है। इसलिए आप भी गलत साइज की पहनती तो अलर्ट हो जाएं। गलत ब्रा पहनने के नुकसान…

पीठ में दर्द होना

कई बार महिलाएं फिटिंग के चक्कर में छोटे साइज की ब्रा पहन लेती हैं। मगर छोटे साइज की ब्रा पहनने से चेस्ट पर दबाव पड़ता है और हेवी ब्रेस्ट के ग्रैविटी के कारण महिलाएं झुक जाती हैं। इससे रीढ़ की हड्डी पर दवाब पड़ता है और उनके पीठ में दर्द होने लगता है।

कंधे और गर्दन में दर्द होना

टाइट ब्रा स्टैप्स के कारण कंधे और गर्दन पर दबाव पड़ता है, जिससे दर्द होने लगता है। इसलिए हमेशा अपने ब्रेस्ट के साइज के अनुसार ही ब्रा का चुनाव करें। इसके अलावा गलत ब्रा पहनने से हार्टबर्न और पाचन संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं।

लिम्फ नोड्स ब्लॉक होना

शरीर के इम्‍यून सिस्‍टम की कोशिकाओं को लिम्फ नोड्स कहते हैं और 35 अलग-अलग तरह के लिम्फ नोड्स होती हैं। ब्रेस्ट का लिम्फेटिक वेसेल्स बहुत पतला होता है। ऐसे में अगर आप टाइट ब्रा पहनती हैं तो उससे आपके वेसेल्स पर दबाव पड़ता है। इससे लिम्फ नोड्स ब्लॉक हो जाती हैं।