Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

UGC NET Result 2019:ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. नेट परीक्षा का रिजल्ट  उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. साथ ही उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर एक क्लिक कर रिजल्ट  देख सकते हैं. नेट की परीक्षा जून में 20 से 26 तारीख तक आयोजित की गई थी. जून में हुई नेट परीक्षा में 6,81,718 उम्मीदवारों ने भाग लिया था. इस परीक्षा का आयोजन देश भर के विभिन्न केंद्रों पर हुआ था.एनटीए की तरफ से जारी कटऑफ मार्क्स के मुताबिक करीब 4756 लोगों ने जेआरएफ ऐंड असिस्टेंट प्रफेसर के लिए क्वॉलिफाई किया है वहीं 55,701 कैंडिडेट्स असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पास हुए हैं. जानकारी के मुताबिक कुल 60,457 कैंडिडेट्स ने परीक्षा पास की है. परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चली थी. बता दें कि राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) यह निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है कि क्या उम्मीदवार सहायक प्रोफेसर/जूनियर रिसर्च फेलो बनने लायक है या नहीं. नेट की परीक्षा का आयोजन 84 भाषाओं में किया जाता है.

नीचे दिए गए लिंक की मदद से एक क्लिक में देखें नेट परीक्षा का रिजल्ट
UGC NET June Result

  • उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं.
  • एनटीए नेट की वेबसाइट पर दिए गए UGC NET June Resut के लिंक पर क्लिक करें.
  • नया पेज खुलेगा यहां अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर सबमिट करें.
  • नेट परीक्षा का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब प्रिंट ऑउट ले लें.

बता दें नेट परीक्षा साल में 2 बार होती है. नेट की पहली परीक्षा जून और दूसरी परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाती है. पहले इस परीक्षा को सीबीएसई आयोजित करता था लेकिन 2018 से यह परीक्षा एनटीए आयोजित करती आ रही है. नेट की परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होती है और इसमें 2 पेपर होते हैं. पहला पेपर टीचिंग और रिसर्च एप्टीट्यूड और दूसरा पेपर आपके सब्जेक्ट (जो सब्जेक्ट आपके पास पोस्ट ग्रेजुएशन के समय था) का होता है. परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाता है.