Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

योगी सरकार या गुंडा राज, अज्ञात बदमाशों ने चौकीदार को गोली मार किया घायल

उत्तरप्रदेश के योगी अदित्यनाथ गुंडई और बदमाशी को रोकने के कितने ही दावे कियो ना कर लें लेकिन गुंडों और बदमाशो की गुंडई रुकने नाम नही ले रही है। ताजा मामला एटा के थाना सकरौली क्षेत्र के गाँव बारासमसपुर गांव में सामने आया है।

वही गाँव के समीप श्री कृपाल सिंह महा-विद्यालय पर लम्बे समय से चौकीदारी कर रहे,चौकीदार को दिनदहाडे अज्ञात बदमाशो ने गोली मार कर जान से मारने की कोशिश की गई, जिससे गोली लगने से वो गंभीर घायल हो गया और कॉलेज में मौजूद लोगों ने घायल युवक को घायल अवस्था मे स्वास्थ्य केन्द्र जलेसर में एडमिट कराया गया.

जहा डॉक्टरों ने घायल युवक की गम्भीर हालत को देखते हुए,आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया है।जहां वो जिंदगी और मौत से जूझ रहा है जहाँ उसका अभी भी उपचार जारी है,और पुलिस ने पूरे मामले पर जाँच सिरु कर दी है।

बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम 

 जनपद एटा में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं,जैसे वो पुलिस व कानून को वो कुछ मानते ही नहीं, कानून भी उनके सामने बौना साबित हो रहा है,आये दिन अज्ञात बेख़ौफ़ बदमाश किसी न किसी बड़ी आपराधिक घटनाओ को अंजाम दे ही देते हैं। मामला जनपद एटा के थाना सकरौली क्षेत्र का है, जहाँ बारासमसपुर गाँव के समीप श्री कृपाल सिंह महाविद्यालय पर तैनात चौकीदार रामदेव पुत्र गिरवर चौकीदारी का काम लम्बे समय से कर रहा था और वो पानी की टौटी खोलकर पौधों को पानी लगा रहा था .

वहां हथियारों से लैस अज्ञात बदमाश आ धमके और चौकीदार से कहासुनी के बाद उसे अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी जिससे वो गोली लगने से घायल हो गया और उसे गंभीर हालत में चौकीदार वहीं गिर पड़ा और बदमाश  उसे मरा समझकर मौके से फरार हो गए। तभी आनन फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायल चौकीदार रामदेव को जलेसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया।

डॉक्टरों ने चौकीदार की हालत गंभीर देख उसे आगरा एसएन मेडीकल रेफर कर दिया गया है। वही पुलिस का कहना है कि पूछताछ के लिए कुछ लोगो को हमने हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ जारी है और इस मामले की पूरी जानकारी की जा रही है और पीडित की तरफ से तहरीर मिलने पर उसके आधार पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।