Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शहरों के नाम बदलने पर भड़के योगी के मंत्री, कहा- पहले मुख्तार नकवी और शाहनवाज के नाम बदले बीजेपी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मुगलसराय, इलाहाबाद, फैज़ाबाद जैसे कई बड़े शहरों के नाम बदल चुकी है। वहीं खबर है कि कई अन्य जिलों के नाम भी बदले जा सकते हैं। इनमें आगरा, मुजफ्फरनगर प्रमुख हैं। नाम बदले जाने की सरकार की मंशा पर एक ओर जहां विपक्ष सवाल खड़े कर रहा हैं। वहीं खुद योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर से अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किये हैं। राजभर ने कहा, ‘बीजेपी ने मुगलसराय और फैजाबाद का नाम दिया। वो (भाजपाई) कहते हैं कि ये नाम मुगलों के नाम पर रखे गए थे। लेकिन उनके राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, यूपी कैबिनेट मिनिस्टर मोहसिन रजा, ये भाजपा के तीन मुस्लिम चेहरे हैं, पहले उनके नाम बदले जाएं।’

ध्यान भटकाने के लिए सरकार उठाती है ऐसे मुद्दे

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष राजभर  ने कहा कि जब भी वो पिछड़े और शोषित लोगों के अधिकारों के लिए आवाज उठाते हैं, तब ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के मुद्दे उठाए जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘जो मुसलमानों ने दिया वो किसी और नहीं दिया। क्या हमें जीटी रोड को उखाड़ फेंकना चाहिए। राजभर ने कहा कि ‘ताज महल किसने बनवाया? लालकिला किसने बनवाया?’

बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दो शहरों के नाम पर बड़ा फैसला लिया है। बीते दिनों इलाहाबाद को प्रयागराज किया गया और अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान सीएम योगी ने फैज़ाबाद का नाम बदलकर अयोध्या रख दिया।