Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

राजस्थान चुनाव:आतंकवादियों को कांग्रेस बिरयानी खिलाती थी हम उन्हें गोली खिला रहे हैं-योगी आदित्यनाथ

राजस्थान |

                |कांग्रेस को अली मुबारक हो, हमें बजरंग बली चाहिए- योगी आदित्यनाथ|

मध्य प्रदेश और छतीसगढ़ के बाद  भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान में प्रचार की कमान संभाल ली है. योगी राज्य की उन सीटों पर प्रमुखता से जनसभाएं कर रहे हैं, जहां कांग्रेस के टिकट पर मुस्लिम उम्मीदवारों खड़े हैं|

  • सोमवार को प्रदेश के दौरे पर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने सीकर के फतेहपुर में पहली सभा को संबोधित किया. योगी की रैली में जहां ‘जय श्रीराम और अब न करो मंदिर में देरी’ के नारों की गूंज सुनाई दी. योगी ने यहां अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस को अली मुबारक हो, हमें बजरंग बली चाहिए.
  • योगी के ऐसे बयानों पर बवाल मचा और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि जिस व्यक्ति ने संविधान की शपथ लेकर मुख्यमंत्री का पद संभाला है, उसे संविधान और पद की मर्यादा रखनी चाहिए. 

फतेहपुर सीट से की शुरुवात,कहा 

  • शुरुआती दौर में योगी आदित्यनाथ ने जिस फतेहपुर सीट पर प्रचार शुरू किया, वहां से कांग्रेस के टिकट पर हाकम खान चुनाव लड़ रहे हैं|
  • यहां से पहली बार मुस्लिम उम्मीदवार ही चुने गए थे जब कांग्रेस के टिकट पर अब्दुल गफ्फार खान ने बाजी मारी थी.इससे पहले 1993 के चुनाव में बीजेपी के बनवारी लाल ने यहां से जीत दर्ज की थी|
  • इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने नागौर के मकराना में भी रैली की. मकराना सीट से कांग्रेस ने एक बार फिर जाकिर हुसैन को उम्मीदवार बनाया है.
  • जाकिर इस सीट से चुनाव जीतते रहे हैं और 2013 के चुनाव में बीजेपी के श्रीराम भींचर ने उन्हें हरा दिया था.
  • योगी ने मकराना शहर में आयोजित रैली के दौरान कांग्रेस पर विभाजन की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि बंटवारे की राजनीति का यह दुष्परिणाम है कि इस देश के अंदर आतंकवाद सिर चढ़कर बोल रहा है.योगी ने यह भी कह दिया कि जिन आतंकवादियों को कांग्रेस बिरयानी खिलाती थी हम उन्हें गोली खिला रहे हैं.
  • योगी आदित्यनाथ ने फतेहपुर और मकराना के अलावा पोकरण में भी सोमवार को जनसभा की. पोकरण सीट पर भी कांग्रेस ने सालेह मोहम्मद को प्रत्याशी बनाया है.

आबादी के लिहाज से बात की जाए राजस्थान में अलवर सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला जनपद है, जहां करीब 15 फीसदी मुस्लिम आबादी है.