Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शाओमी रेडमी 6 की पहली फ्लैश सेल आज, जानिए कहां और कैसे खरीदें स्मार्टफोन

गैजेट डेस्क: चीन की दिग्गज टेक कंपनी शाओमी ने पिछले सप्ताह भारत में Redmi 6 को लॉन्च किया था। आज (10 सितंबर) रेडमी 6 की पहली सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com पर दोपहर 12 बजे शुरु हो गई। शाओमी ने Redmi 6, Redmi 6 Pro और Redmi 6A को एक साथ लॉन्च किया था। यूजर्स आज से Redmi 6 को खरीद सकते हैं। जबकि Redmi 6 Pro की बिक्री कल यानि 11 सितंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। वहीं Redmi 6A सबसे अंतिम में 19 सितंबर से शुरू होगी।

Redmi 6 की कीमत

अब आइए जानते हैं आज से बिकने वाले शाओमी 6 सीरीज के पहले स्मार्टफोन रेडमी 6 की कीमत के बारे में…। कंपनी ने इस फोन के दो वेरिएंट को लॉन्च किया है। एक वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 7,999 रुपए रखी गई है। वहीं इस फोन का दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 9,499 रुपए है।

Redmi 6 की पहली फ्लैश सेल में ऑफर

रेडमी 6 की पहली फ्लैश सेल एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर होगी। इसके अलावा कंपनी के सभी ऑफलाइन स्टोर से भी यूजर्स इस फोन को खरीद सकेंगे। पहली सेल 10 सितंबर यानी आज दोपहर 12 बजे से शुरु हो गई है। यह फोन भी ब्लैक, गोल्ड, रोज़ गोल्ड और ब्लू रंग में उपलब्ध होगा। इस फोन के साथ भी कंपनी ने एक ऑफर भी रखा है। अगर आप पहली सेल में एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से फोन खरीदते हैं तो आपको 500 रुपए का छूट दिया जाएगा।

Redmi 6 के फीचर्स और खासियत

डिस्प्ले और प्रोसेसर

शाओमी ने रेडमी 6 में 5.45 इंच का एचडी+ (720×1440 पिक्सल) डिस्प्ले दिया है, जोकि 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर हीलियो पी22 प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है।

कैमरा और स्टोरेज

अब बात कैमरा सेटअप की। Xiaomi Redmi 6 में पिछले हिस्से पर दो कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। दोनों ही कैमरे 1.25 माइक्रॉन पिक्सल्स और एआई क्षमता के साथ आते हैं। इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। यह फोन दो वेरियंट 3 जीबी/32 जीबी और 4जीबी/64 जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ आते हैं। जिसमें अलग से माइक्रोएसडी कार्ड लगाने का भी ऑप्शन दिया गया है।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं।