Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सोनम मर्डर केस में हुई गलत पोस्टमार्टम

देव श्रीवास्तव/लखीमपुर-खीरी।

  • बहुचर्चित सोनम मर्डर केस में जिन डाक्टरों ने गलत पोस्टमार्टम रिपोर्ट दी थी। उनकों न्यायालय द्वारा दोषी करार दिया गया है। मीडिया में हाईलाइट होने के बाद सोनम मर्डर केस में सोनम के परिवार से मिलने तत्कालीन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती, राजनाथ सिंह, उमा भारती निघासन पहुंचे थे।
  • आपकों बता दें कि 10 जून 2011 को थाना निघासन में सोनम का शव फंदे से लटका हुआ मिला था। इसके बाद जब सोनम का पोस्टमार्टम किया गया तो तीन डाक्टरों का पैनल बनाया गया, जिसमें डा. एसपी सिंह, डा. एके अग्रवाल व डा. केके शर्मा शामिल थे।
  • इस पैनल ने अपनी रिपोर्ट में सोनम की मौत की वजह हैगिंग बताई थी। हालांकि इस रिपोर्ट से सोनम का परिवार संतुष्ट नहीं था। परिवार द्वारा कई शिकायतों के बाद जब मामला मीडिया में लखनऊ से दिल्ली तक छा गया और सोनम की मौत राजनीति बन गई। बड़े-बड़े नेताओं का निघासन तहसील में आना शुरू हो गया। इसके बाद मामले में दोबारा पोस्टमार्टम के आदेश हुए। जिसके बाद लखनऊ से एक्सपर्ट डाक्टरों की टीम आई।
  • जिसने पहले पैनल की रिपोर्ट पर सवाल खड़े कर दिए। एक्सपर्ट टीम ने सोनम की मौत की वहज गला दबाने की वजह से होना बताया। जिसके बाद पूरे मामले में राजनीति और तेज हो गई। कांग्रेस युवराज राहुल गांधी सहित तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती, राजनाथ सिंह, आजम खान व उमा भारती का निघासन स्थित सोनम के घर तक आना हुआ। मामले में पुलिस जांच के बाद पहले सीबीसीआईडी फिर उसके बार राज्य सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को दे दी।
  • सत्र न्यायालय में चल रहे इस मुकदमे में 13 जुलाई 2018 को उस वक्त सोनम के परिवार ने राहत की सांस ली, जब न्यायाधीश द्वारा पहले पोस्टमार्टम में शामिल पैनल के तीनों डाक्टरों को गलत रिपार्ट देने का आरोपी बना दिया। अब इस मामले में तीनों डाक्टरों की सजा तय होना बाकी रह गया है। आपकों यह भी बता दे कि पुलिस जांच से असंतुष्ट परिवार के अनुरोध पर पहले मामला सीबीसीआईडी को और फिर राज्य सरकार के अनुरोध पर सीबीआई को सौंप दिया गया था।
  • सीबीआई टीम ने निघासन सीओ के गनर अतीक के खिलाफ रेप और हत्या सहित सीओ ईनायतुल्ला खां व दो पुलिसकर्मियां शिवकुमार सिंह व उमाशंकर राम के खिलाफ सबूत मिटाने के आरोप में आरोप पत्र पेश किए थे। करीब सात साल बाद बहुचर्चित सोनम हत्या के मामले में पहले पैनल के डाक्टरों को दोषी करार दिए जाने के बाद अब सोनम के परिवार में न्याय की आस तो जगी ही है। साथ ही इस आदेश के बाद पूरे क्षेत्र के लोगों ने न्यायालय के फैसले की सराहना की है।