Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लखीमपुर:इन जानलेवा रास्तों से होकर जाते हैं छात्र शिक्षा ग्रहण करने

हरीश वर्मा/ सिटिज़न जर्नलिस्ट|

ग्राम सभा बसहा भूड के खाम्भी गाँव, ब्लाक फूलबेहड विकाश क्षेत्र श्रीनगर लखीमपुर खीरी में खडंजा लगा होने के बावजूद मार्ग इतना पड़ने वाले बच्चो के लिए खतरनाक  बना है की बच्चे जरा सा चूके तो जिन्दगी गवानी पड़ सकती है.एक तरफ गहरा तालाब है जिसमे बाढ़ का पानी और बरसात का पानी काफी गहरा जमा रहता है, साथ ही साथ अगर ऐसे संपर्क मार्ग रहेगे तो इस क्षेत्र की शिक्षा पर क्या प्रभाव पड़ेगा यहाँ की शिक्षा की दशा और दिशा बिलकुल अलग है, बता दे की इस क्षेत्र के बच्चे 4 से 8 किलोमीटर तक साइकल से पड़ने जाते है ऐसे में वह अपनी सुरक्षा करे या पढाई सोचने वाली बात है.इस मार्ग पर खड़ंजे की मरम्मत हुयी है तब इतना खतरे से भरा है इससे पहले क्या रहा होगा वो तो इस क्षेत्र के निवासी ही बता सकते है|

2 से 3 महीने छात्र और छात्राए नहीं जा पाते नियमित विद्यालय

कारण बाढ़ और बरसात का पानी , आज के समय में जरुर कही न कही इस क्षेत्र की शिक्षा पर विकार का प्रभाव है!
क्षेत्र के छात्र और छात्रवो का मानना है जब वोट लेना होता है तभी मान्यवर दिखाई देते है इसके आलावा नहीं
ग्रामीणों की माने तो सही ,ढंग से कार्य न होना बताया जा रहा है मार्ग सही न होने का कारण मुख्य कारण है |और जरा सी चूक जानलेवा साबित हो सकती है !