Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

प्रोटोकॉल तोड़ चीन के प्रेसिडेंट ने किया वेलकम, इनमें और भी नेता हैं शामिल

इन दिनों देश के पीएम नरेंद्र मोदी चीन में दो दिवसीय अनौपचारिक शिखर वार्ता करने पहुंचे थे. जो आज समाप्त हो गई. इस शिखर वार्ता का मकसद द्विपक्षीय संबंधों में सुधार के लिए आम सहमति बनाना और संबंधों को प्रभावित करने वाले विवादित मुद्दों को सुलझाना था. इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच इस तरह अनौपचारिक वार्ता हुई हो. पीएम मोदी ने खुद दुनिया के नेताओं से इस परंपरा को आगे बढ़ाने का आह्वान किया है.

चीन के प्रेसिडेंट ने तोड़ा प्रोटोकॉल

चीन के राष्ट्रपति हमेशा किसी भी राष्ट्राध्यक्ष का राजधानी बीजिंग में ही इस्तकबाल करते हैं. लेकिन पीएम मोदी की इस ऐतिहासिक यात्रा पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग बीजिंग के बजाय वुहांग पहुंचे और इस निजी मुलाकात में दोनों देशों के रिश्तों की नई इबारत लिखी. हालांकि, मोदी के लिए प्रोटोकॉल तोड़ने वालों में जिनपिंग अकेले नहीं है. इसके पहले भी कई वर्ल्ड लीडर्स ने प्रोटोकॉल तोड़कर उनका वेलकम किया है.

इजरायल के राष्ट्रपति

जब पीएम मोदी इजरायल पहुंचे थे तो पीएम नेतन्याहू ने भी प्रोटोकॉल तोड़कर उनका वेलकम किया था. ये नेतन्याहू ने पहली बार नहीं किया था बल्कि पांच बार प्रोटोकॉल तोड़ा था. नेतन्याहू ने न सिर्फ कैबिनेट मंत्रियों के साथ खुद एयरपोर्ट पर मोदी का वेलकम किया था, बल्कि वो 12 प्रोग्राम में उनके साथ थे.

मैक्सिको के राष्ट्रपति

जून 2016 में पीएम मोदी का स्वागत करने के लिये मैक्सिको के राष्ट्रपति नीटो ने प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम मोदी का वेलकम किया था. इतना ही नहीं, उन्होने खुद कार ड्राइव करके पीएम मोदी को रेस्टोरेंट ले गये थे. साथ ही पीएम मोदी को प्रेसिडेंट एनरिक पेना नीटो अपने घर ले गये थे.

यूएई के प्रिंस

अगस्त 2016 में जब पीएम मोदी यूएई की यात्रा पर थे तब वहां के प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान प्रोटोकॉल की परवाह किए बिना उन्हें लेने खुद आबूधाबी एयरपोर्ट पहुंचे थे.

पाकिस्तान के तत्कालिक पीएम नवाज शरीफ

जब दिसंबर 2015 में पीएम मोदी ने अचानक प्रोटोकॉल तोड़कर पाकिस्तान पहुंच गये थे. तो पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने भी प्रोटोकॉल का उल्लघंन करके उन्हे एयरपोर्ट रिसीव करने पहुंचे थे.

बांग्लादेश की पीएम

जून 2015 में नरेंद्र मोदी जब बांग्लादेश के दौरे पर गये थे. तब बांग्लादेश की राजधानी ढाका के इंटरनेशनल एय़रपोर्ट पर पीएम शेख हसीना ने प्रोटोकॉल तोड़ा था.