Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दुल्हे की दाढ़ी से अटकी शादी,तैश में आ गए ससुर जी

आपने कई शादियां देखी होंगी, कभी शादियां दूल्हे की बीमारी को लेकर टूटती हैं तो कभी दहेज को तो कभी दुल्हन के रंग को लेकर. लेकिन पहली बार मध्यप्रदेश से ऐसा मामला सामने आया है जहां पर दुल्हे की दाढ़ी ने शादी में बाधा डाल दी.

बैंडबाजे के साथ दुल्हा बारात लाया तो दुल्हन के पिता ने दुल्हे की दाढ़ी देकर ऐतराज जताया. उनका कहना था कि दूल्हा दाढ़ी बनवाकर ही मंडप में आए. दूसरी ओर दूल्हा दाढ़ी नहीं कटवाने पर अड़ा रहा. इसी जिद में सोमवार शाम को लगने वाले लग्न अटक गए, मामला पुलिस तक पहुंचा.

दुल्हे की दाढ़ी देख दुल्हन के पिता बिदका

दरअसल मामला, मप्र के खंडवा जिला मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूर अजंटी गांव का है. यहां पर सोमवार शाम राधेश्याम जाधव की बेटी रूपाली की शादी थी. गांव के मनोज धीमान ने बताया कि हरसूद ब्लाक के जूनापानी से मंगल चौहान बारात लेकर गांव आया. बारात पहुंची तो दूल्हे को दाढ़ी में देख ससुर राधेश्याम ने ऐतराज जताया. दोनों अपनी-अपनी बात पर अड़े रहे. शाम 6 बजे का मुहूर्त बीत गया.

रिश्तेदारों और ग्रामीणों की समझाइश पर भी दोनों नहीं माने और बात पुलिस तक पहुंची. पुलिस ने भी समझाइश दी, लेकिन पूरी रात सहमति नहीं बन सकी. सुबह दूल्हा झुका और उसने ससुर की बात मान दाढ़ी बनवाकर मंडप में पहुंचा. इसके बाद सुबह 10.30 बजे विवाह संपन्न हो सका.

दुल्हे ने मांगी थी मन्नत

लड़के वालों ने बताया कि दूल्हा मंगल चौहान के पिता रायसिंह तीन साल पहले कहीं चले गए और वापस नहीं आए थे.इस कारण मंगल ने पिता के मिलने तक दाढ़ी नहीं बनवाने की मन्नत रख ली थी. इस कारण शेविंग नहीं कराई थी. दूल्हा मंगल व उसका भाई बगैर शेविंग के बरात लेकर गए थे.