Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आपके हाथ की छोटी उंगली खोलती है आपके कई बड़े राज, ये हैं 10 रहस्य

हस्तरेखा ज्योतिष में बताया गया है कि आपके हाथ की सभी उंगलियों का आकार अलग-अलग होता है. साथ ही ये उंगलियां आपके व्यक्तित्व को दर्शाती भी हैं. जिस तरह आपकी छोटी उंगली यानि तर्जनी वाली का आकार आपकी पर्सनैलिटी के राज बताता है. तो चलिए जानते हैं तर्जनी उंगली के आकार के आधार पर व्यक्तित्व…

  • जिन लोगों की छोटी उंगली की अच्छा बनावट हो, लंबी हो, सुंदर हो, भरी हुई हो, ये लोग दूसरों को बहुत आराम से प्रभावित करने वाले होते हैं.
  • जिन लोगों की छोटी उंगली सामान्य लंबाई से भी कम होती है तो ये लोग हर काम जल्दबाजी में करते हैं. ये लोग बहुत ही नासमझ होते हैं.
  • जिन लोगों की तर्जनी उंगली आगे से नुकीली होती है, वे दिमाग के बहुत धनी होते हैं.
  • अगर किसी की छोटी उंगली, अनामिका उंगली से दूर है, ऐसे लोग अपने काम को पूरी आजादी से करना पसंद करते हैं.
  • जिन लोगों की छोटी उंगली और अनामिका उंगली (रिंग फिंगर), दोनों बराबर होती हैं उन लोगों की राजनीति में बेहद दिलचस्पी होती है. ये लोग एक अच्छे राजनीतिज्ञ हो सकते हैं.
  • जिनकी छोटी उंगली, अनामिका उंगली की तरफ झुकी हुई दिखाई देती है वें लोग अच्छे बिजनेसमैन साबित होते हैं.
  • कुछ लोगों की छोटी उंगली बहुत ज्यादा लंबी होती है. ऐसे लोग बहुत चालक किस्म के होते हैं. ये लोग दूसरों से अपने काम को बड़े चतुराई से पूरा करा लेते हैं.
  • यदि किसी की छोटी उंगली का पहला भाग ज्यादा लंबा है, ऐसे लोग बातों के शौकीन होते हैं.
  • अगर किसी की छोटी उंगली का दूसरा भाग ज्यादा लंबा हो तो वह बहुत चालाक होता है.
  • जिनकी छोटी उंगली का अंतिम भाग अधिक लंबा हो तो ऐसे लोग खरीदारी के मामले में बहुत तेज होते हैं.