Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इस शहर का अजब है माहोल, बिना कपड़ों के घुमते मिले तो हो जाती है सजा….

ये तो आप जानते ही हैं कि हर देश के अपने कानून और व्यवस्था हैं. इसी के कारण देश और दुनिया में हो रहे अपराधों को रोका जाता है. इसी के साथ कुछ कानून ऐसे होते हैं जो व्यक्ति की बुरी आदतों को रोकने के लिए भी बनाये जाते हैं. 

लेकिन इन आदतों को बढ़ने से रोकने के लिए कभी- कभी ऐसे कानून बना देते हैं जिन्हें सुनकर आप भी हैरान रहे जाते होंगे. ऐसे आज हम आपको सिंगापुर से जुड़े कुछ ऐसे ही कानून बताने जा रहे हैं जो आपको हैरानी में डाल देंगे.

तो चलिए जानते हैं सिंगापुर के रोचक कानूनी नियमों के बारे में. इन्हें सुनकर आप भी हैरानी में पड़ जायेंगे. 

बिना कपड़ें घूमने पर जुर्माना

  • सिंगापुर में पब्लिक प्लेस पर च्विंगम चबाना गैर क़ानूनी है. उसे $100,000 यानी करीब 64,87,500 लाख रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा और साथ ही दो साल की जेल भी हो सकती है.
  • सिंगापुर में अगर किसी ने दूसरे से बिना परमिशन के वाई-फाई चलाया तो उसे जुर्माना और तीन साल की सजा हो सकती है.
  • पब्लिक ट्वॉयलेट में अक्सर लोग हल्के होकर निकल लेते हैं और वे फ्लैश चलाने की तरफ ध्यान भी नहीं देते. सिंगापुर में ऐसा करना अपराध माना जाता है और अपराधी को करीब 10,000 रुपये का जुर्माना देना होता है.
  • यहां आप घर में भी बिना कपड़ों के नहीं घूम सकते. अगर कोई बिना कपड़ों के है तो उसे करीब 1,30,000 रुपये का जुर्माना और तीन महीने की सजा हो सकती है.
  • यहां पर कहीं भी कूड़ा फेंकना और कहीं भी थूक देना अपराध है जिसके लिए आपको करीब 65000 रुपये का जुर्माना देना होता है.
  • सिंगापुर में पब्लिक प्लेस पर अगर किसी ने अश्लील गाना गुनगुनाया भी तो उसे जुर्माना या जेल हो सकती है.  
  • सिंगापुर में ना कोई सड़कों पर पतंग उड़ा सकता है और ना कोई खेल खेल सकता है. ऐसा करते पकड़े जाने पर उन्हें लगभग 3 लाख रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है.