Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बढ़ा जलस्तर तो फट गया बंधा, तीन दर्जन गांव आ सकते हैं चपेट में

देव श्रीवास्तव/निघासन-खीरी।
लगातार तीन दिनों तक हुई बारिश से शारदा नदी के बढ़े जलस्तर के कारण मंगलवार शाम रानीगंज के पास बने घाघी नाले का बंधा अचानक फट गया। बंधा फटने की जानकारी पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने मामले की जानकारी तहसील प्रशासन को दी है। जानकारी होते ही मौके पर पहुचे उपजिलाधिकारी किशन कुमार तहसीलदार जगदीश सिंह तथा नायब तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह ने ग्रामीणों के बयान दर्ज कर जल्द फ़टे हुए बंधे को बनाये जाने का अस्वाशन दिया। उधर बंधा फटने से क्षेत्र के करीब तीन दर्जन गांवों में बड़े नुकसान के आसार बन रहे हैं।
लुधौरी के रानीगंज के पास से गुजरे घाघी नाले पर बने बंधे को करीब दो माह पूर्व ही बनाया गया था। लेकिन  निर्माणा कार्य गुणवत्ता के अनुरूप नहीं होने के कारण दो दिन लगातार हुई बारिश के साथ ही शारदा नदी में बड़े जलस्तर के चलते उफनाये पानी को बंधा नहीं झेल पाया और बंधा फट गया। जिससे कई गावों सहित सैकड़ों एकड़ जमीनों पर खड़ी फसले जलमग्न हो गई है वही घाघी से निकले पानी ने झौआपुरवा रानीगंज लुधौरी, रानीगंज, पुरैना, बैलहा, लालपुर, जीतपुरवा, ठाकुर पुरवा, मिठुई, तमोलिन पुरवा, गौढ़ीपुरवा, लोखन्दरपुर सहित 20 गांव प्रभावित हो गए है। उधर बंधा फटने सूचना से मौके पर पहुचे सिंचाई विभाग के जेई ध्रुव कुमार वर्मा को सहित राजस्व टीम को ग्रामीणों ने बताया कि अगर बंधा बनाये जाने का काम समय रहते अगर पूर्ण हो गया होता तो बंधा नही फटता। तहसीलदार जगदीश सिंह ने बताया कि विभाग की हाल ही में बंधा बना था और लगातार कई दिनों तक बारिश हुई है जिससे बंधा फटा है। फ़टे बंधे को बनाये जाने के लिए सिंचाई विभाग को लगा दिया गया है और जल्द ही उसे बना लिया जाएगा। फ़टे बंधे का पानी अभी किसी गाँव तक नहीं पहुंचा है।