Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एटा में गरीब किसान के घर पर बरपा कुदरत का कहर, झोपड़ी में आग… अधिकारी नहीं ले रहे सुध

एटा में एक गरीब किसान के घर पर बरपा कुदरत का कहर, अचानक गरीब किसान की झोपड़ी में आग लगने से घर मे रखा गेंहू,चावल, नगदी व बेटी की शादी का रखा सामान सहित खाने रहनेपहनने का सब सामान जलकर राख हो गया।

उनका परिवार पेट भरने के लिए एक,एक दाने को तरस रहे है, इस हाड़ कपाती गलन भरी सर्दी में रमेश का परिवार खुले में सोने को मजबूर है, किसी भी अधिकारी ने अभी तक उनकी सुध नही ली है।

वैसे तो प्रदेश सरकार गरीबों को लेकर कई योजनाएं चला रही है लेकिन इस गरीब पीड़ित परिवार पर आखिर किसी की नजर कियु नही। अब देखने की बात होगी कि इस असहाय परिवार के लिए सरकार की तीसरी आँख कब तक खुलेगी और परिवार को राहत मिल पाएगी या नही।

 ये पूरा मामला

जनपद एटा के तहसील अलीगंज की ग्राम पंचायत सिकंदरपुर सालवाहन के ग्राम नगला पड़ाव का है। जहाँ एक गरीब किसान झोपड़ी में रह रहे रमेश गरीबी की मार से प्रेरित था तभी उसे कुदरत ने भी शायद उसे ये बडी मार दे दी और इस परिवार पर कुदरत का कहर ऐसे बरपा कि रमेश के ऊपर विपदाओं का जैसे पहाड़ ही टूट पड़ा हो, कि उसके यहाँ पर लगी आग की राख ने उसकी बेटी की शादी की संजोए हुई उम्मीदों को ही मानो रोक दिया हो, अब कैसे होगी उसकी बेटी की शादी ये सवाल उसके मन में कौंद रहा है,उसके कैसे होंगे हाथ पीले ये हर एक पिता का सपना होता है।

एटा के रामपुर में बन्दरो के आतंक से बिजली के लठ्ठों में उतरा करेंट, क्षेत्र में फैली सनसनी…

वही पीड़ित किसान की झोपड़ी मे लगी आग ने इस तरीके से कहर बरपाया मानो सभी की आंखे भर आई और घर मे खाने को नमक और अन्न का एक दाना तक नही बचा,पहनने को कपड़े नही और सर्द रात में सोने को सर के नीचे छत तक नही बची।

अब इस पीड़ित गरीब परिवार का कैसे होगा भरण-पोषण। वही लोगों की मानें तो इस जनवरी माह में बेटी की शादी की तैयारियों चल रही थी और उसकी शादी का रखा सामान भी जल कर राख हो गया, और सरकार से शौचालय के मिले 6 हजार की नगदी भी जलकर राख हो गए।

एटा: पेड़ से लटका मिला अमरसिंह का शव, गावं में मची सनसनी

वही लोग बताते है कि इस परिवार पर कहर इस तरीक़े से बरपा कि घर के समान सहित पहनने के कपड़े व ओढ़ने की रजाई सहित सब कुछ जल कर राख हो गया और आपको बता दें कि इस परिवार में अगले माह यानी कि जनवरी में इनकी बेटी की शादी होने थी उसकी शादी का भी रखा सामान भी जल कर राख हो गया। अब इस गरीबी का दंश झेल रहे इस गरीब किसान पीड़ित परिवार को आखिरी उम्मीद जिला प्रशासन से है कि वो उसकी कैसे और कब तक मदद पहुँचाता पाता है या नही।